Fatehpur : फतेहपुर में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जगतपुर गांडा के समीप बाइक से जा रहे 19 वर्षीय युवक को अन्ना आवारा सांड ने टक्कर मार दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार जगतपुरा गांडा निवासी स्वर्गीय जय सिंह (Late. Jay Singh) का पुत्र भीम सिंह (Bhim Singh) बाइक पर किसी काम से जा रहा था. जैसे ही वह गांव से कुछ दूर पहुंचा तभी वहां घूम रहा आवारा अन्ना सांड सामने आ गया और भीम सिंह को टक्कर मार दिया, जिससे वह बाइक से जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ