Fatehpur : फतेहपुर के बिंदकी में जहरीले कीड़े के काटने के से एक युवक की मौत हो गयी. युवक की मौत से परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार, कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के झावनखेड़ा गाँव निवासी ब्रजकिशोर (Brij Kishor) उर्फ बिरजू मंगलवार की दोपहर अपने घर के कच्चे कमरे में सो रहा था. उसी समय किसी जहरीले कीड़े ने युवक को तीन जगह काट लिया, धीरे-धीरे जब हालत बिगड़ी तो परिजन युवक को लेकर सीएचसी बिंदकी (CHC Bindki) पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया गया. जिसके बाद परिजन उसको झांड़-फूंक के लिए जहानाबाद क्षेत्र के मिर्जापुर मकरंदपुर लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया.
घटना से पारिवारिक लोगों में कोहराम मच गया.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ