Fatehpur : फतेहपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला पटेल नगर में शनिवार की शाम लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर हो जाने पर 66 वर्षीय वृद्ध को गोली लग गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उपचार के लिये उसे जिला चिकित्सालय लाया गया. जहॉ से उसे कानपुर (Kanpur) के लिये रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, शहर क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ला निवासी स्व0 गया प्रसाद पाण्डेय का पुत्र रामकिशन पाण्डेय (Ram Kishan Pandey) शनिवार की शाम तिलक समारोह में जाने के लिये तैयारी कर रहे थे और अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर साफ कर तखत में रख दिया, तभी अचानक रिवाल्वर नीचे गिर गई. लोड़ होने के कारण फायर हो गया, जिससे गोली रामकिशन पाण्डेय के पैर में जा घुसी, गोली की आवाज सुन परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे, देखा कि वृद्ध जमीन में पड़ा तड़प रहा है.

जिसे तत्काल उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया. जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ