Fatehpur : फतेहपुर में थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम बेती सादात के पास संचालित एक ईंट भट्ठा में गुरूवार की सुबह चैम्बर फट जाने से 55 वर्षीय मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल लाया गया. यहाँ इलाज के दौरान इमरजेंसी में ही उसने दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सुखपुर गांव निवासी स्व0 दस्सू का पुत्र सूरजभान जो पिछले 25 वर्षो से बेती सादात गांव के समीप स्थित ईंट भट्ठा में मजदूरी करता था. बताया जा रहा है कि, आज सुबह भट्ठे से ईंट निकालते समय अचानक चैम्बर फट गया और ईटों के चट्टे के नीचे दबकर सूरजभान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था. तभी इमरजेंसी में ही उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ