Fatehpur : फतेहपुर में हुसेनगंज क्षेत्र के सातमील चौराहा स्थित इलेक्ट्रानिक समेत पांच अन्य दुकानों में आधी रात आग लग गई, जिससे करीब ढाई लाख रुपये की सामग्री जलकर राख हो गई. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुँचे पड़ोसियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. दुकानदारों ने किसी शरारती तत्वों से आग लगाने की आशंका जताई है. घटना की शिकायत पर पुलिस सम्बंधित मामले की जांच कर रही है.

बताते है कि, हुसेनगंज क्षेत्र के कढ़ीवा निवासी रामसुरेश ने इलेक्ट्रानिक बाजा मरम्मत, दीवान का पुरवा में रहने वाले माता प्रसाद ने साइकिल मरम्मत, सोनेलाल मालीपुर ने सैलून, रोहित बलुआपुर ने सब्जी, गोरेलाल सैबसी और गोमती ने चाय नाश्ते की दुकानें सातमील चौराहे पर खोल रखी है. मध्यरात्रि इनकी दुकानों में अज्ञात कारणों से आग लग गई. इससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.

दुकानदारों का आरोप था कि, दुकानों में जान-बूझ कर किसी शरारती तत्वों से आग लगाई गयी है. थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह (Ranjeet Bahadur Singh) ने बताया कि मिली हुयी तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ