Fatehpur: फ़तेहपुर में विधानसभा चुनाव के पहले जनपद की पुलिस, स्वाट व अबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब, ढक्कन व क्यू आर कोड (QR-code) बरामद किया है. पुलिन इस मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों पर आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार शिकंजा कस रही है.

एडिश्नल एसपी राजेश कुमार (SP Rajesh Kumar) ने बताया कि बिंदकी पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बिंदकी कोतवाली के ललौली रोड स्थित फरीदपुर मोड़ के समीप से दो मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को दो जरीकेन में अपमिश्रित शराब के साथ देशी व अंग्रेजी शराब के ढक्कन और क्यू आर कोड बरामद किया है. पकड़े गए तस्करों से पूंछतांछ के बाद पुलिस की सूचना पर स्वाट और आबकारी विभाग की टीम के साथ गांव छोटेलाल पुरवा स्थित एक खंडहर से दो तस्करों को 9 अदद ड्रमदो जरीकेन में 2 हज़ार 30 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब पुलिस ने बरामद किया है. ठेका मालिक और उसके पुत्र की मदद से अपमिश्रित शराब में यूरिया मिलाकर तैयार कर बिना क्यूआर कोड के धोखाधड़ी कर सरकारी रेट में शराब की बिक्री करता है. पुलिस ने वहां से अवैध शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ