Fatehpur : फतेहपुर की मलवां पुलिस ने अपने प्रयासों से पांच चोरी की बाइकों समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी भी आरोपी के कुछ साथियों की तलाश में जुटी है.

यह है पूरा मामला

पुलिस ने जखनी बाई-पास पुल के पास चेकिंग के दौरान बुधवार सुबह एक बाइक सवार को रोका और गाड़ी से सम्बंधित पेपर दिखाने को कहा. चेकिंग में बाइक के कागजात युवक नहीं दिखा सका. जिस पर संदेह के चलते बाइक सवार बहुआ निवासी अनुज पासवान (Anuj Paswan) को हिरासत में ले लिया गया.
बताते है कि, उसकी तलाशी में एक तमंचा भी बरामद हुआ है.

थानाध्यक्ष अरविंद सिंह (Arvind Singh) ने बताया कि, अनुज ने चोरी की अन्य बाइकों के बारे में भी जानकारी दी है. सौंरा क्षेत्र लक्ष्मी काटन मिल आवास के पास पानी टंकी के पीछे खंडहर में छिपाकर रखने की बात बतायी, जिसके बाद पुलिस ने चोरी की चार बाइक बरामद की है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ