Fatehpur : फतेहपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र के नउवाबाग के पास बुधवार को मौरंग लदा ट्रक पलटने से एक युवक की दबकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर जिले के थाना कोडावर के विनायकपुर गांव निवासी ट्रक मालिक शिवकुमार मौर्या ने भतीजे राहुल मौर्या (25) पुत्र राम कुमार मौर्या को चालक, खलासी के साथ मौरंग लोडिंग के लिए भेजा था. बताते है कि, वह बांदा जिले से मौरंग लादकर लौट रहे थे. नउवाबाग के पास पहुँचते ही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसा देखकर आस-पास के लोग पहुंचे. हादसे में ट्रक में फंसे राहुल को किसी तरह से बाहर निकाला गया.
इसके साथ ही चालक व खलासी मामूली रूप से जख्मी हुए. वहीं, गंभीर रूप से घायल हुए राहुल को जिला अस्पताल लेकर आए. यहां डाक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया.
कोतवाल अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने बताया कि, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने तहरीर देने की बात कही है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ