Mau : उत्तरप्रदेश के मऊ में सीएम योगी (CM Yogi) का ओएसडी बनकर मऊ के जिलाधिकारी को फोन करने वाले को 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने दबोच लिया है. खुद को आईएएस एनकेएस चौहान (IAS NKS Chauhan) बताकर रास्ता खुदवाने के लिए उसने शुक्रवार को पैरवी की थी. बता दें कि, शहर कोतवाली की पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. युवक ने कबूल किया है कि, पट्टीदारों का रास्ता खोदवाने को लेकर उसने फर्जी ओएसडी बनकर जिलाधिकारी के सरकारी मोबाइल नम्बर पर फोन किया था.

यह है पूरा मामला

शुक्रवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार (DM Arun Kumar) के मोबाइल पर एक कॉल आया था. फोन करने वाले ने अपनी पहचान एनकेएस चौहान आईएएस ओएसडी मुख्यमंत्री बताकर सरबसपुर भटौली तहसील घोसी से संबंधित भूमि विवाद में पुष्कर यादव के पक्ष में कार्रवाई करने के लिए दबाव डाला था. सीयूजी नंबर (CUG Number) पर इस तरह से किसी के पक्ष में कार्रवाई करने की बात सुनकर डीएम को कुछ खटका जिसके बाद जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी से बात की तो असलियत का पता चला. हैरान करने वाली बात यह रही कि, फोन करने वाले ने जिस मोबाइल नंबर से फोन किया था, उसका डिटेल सर्च करने पर ट्रू कॉलर (True Caller) पर एनकेएस चौहान मुख्यमंत्री कार्यालय विशेष कार्याधिकारी लखनऊ दिखा रहा था. इतना ही नहीं फोटो भी एनकेएस चौहान का ही लगा था.

मुख्यमंत्री कार्यालय से असलियत का पता चलते ही युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गयी. मुकदमा संख्या 0310 के अंतर्गत धारा 419, 420, 467, 468, 471 एवं 66 के तहत थाना कोतवाली में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई. मुकदमा दर्ज होते ही एसओजी और शहर कोतवाली पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई. आखिरकार साइबर सेल की मदद से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई और युवक को दबोच लिया गया.

शहर कोतवाल संजय त्रिपाठी (Sanjay Tripathi) ने बताया कि, हिरासत में लेकर युवक से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा. हिरासत में लिए गए युवक की पहचान मऊ के ही घोसी निवासी पुष्कर यादव के रूप में हुई है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *