Fatehpur : फतेहपुर जिले में थरियांव थाना क्षेत्र के अम्बापुर गाँव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से लाठी डंडे चलने साथ ही जमकर पथराव भी हुआ, जिससे कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया.
उधर जब मारपीट का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आई, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
खागा के सीओ (CO) गयादत मिश्रा (Gyadatt mishra) ने अपने बयान में बताया कि, जिले में दो पक्षों के बीच में ज़मीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई है, जिसमे उन दोनों पक्षों के अलावा तीसरे पक्ष के लोगों को भी काफी चोटें आयी है.
मामले की जानकारी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भेजा गया है. आरोपियों के खिलाफ जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ