Fatehpur : फतेहपुर के ललौली थाने के कोर्रा कनक गांव में हुई किशोरी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
घटना के बारे में एसपी (SP) राजेश सिंह (Rajesh singh) ने बताया कि किशोरी की हत्या उसके सगे भाई ने की थी. किशोरी के गांव के कुछ लड़कों के साथ अवैध संबंध थे. भाई लगातार इसका विरोध किया करता था. आए दिन फोन पर भी किशोरी उन्हीं लड़कों से घंटों बात किया करती थी, जिसे लेकर कई बार घर में विवाद भी हुआ था.
इस बात की जानकारी लड़की ने लड़कों को दी थी कि भाई बात करने पर जान से मारने की धमकी देता है. आठ (8) जनवरी को सरसों के खेत में किशोरी का शव पड़ा हुआ मिला था.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. जिसके बाद किशोरी के फोन रिकॉर्ड (Phone record) से पूरा मामला खुलकर सामने आ गया है. वहीं पुलिस ने हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ