Fatehpur : फतेहपुर की सदर (Sadar) कोतवाली क्षेत्र के गढीवा के समीप रविवार की दोपहर बीमार बच्चे की दवा लेने मेडिकल स्टोर जा रहे 15 वर्षीय किशोर को आधा दर्जन लोग तमंचा व चाकू से प्रहार करने के बाद किशोर के पास रखा 13 हजार रूपये व मोबाइल छीनकर फरार हो गये. घायल किशोर को मेडिकल परीक्षण के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया है.

जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के अमरजई मोहल्ला निवासी मुन्ना (Munna) का पुत्र रियाज (Riyaz) आज दोपहर लगभग एक बजे अपने बीमार भांजे की दवा लेने मेडिकल स्टोर (Medical store) जा रहा था इसी बीच सैफ, ननकू, संदीप सहित आधा दर्जन लोग उसे रास्ते में मिल गये और उसे सिगरेट पिलाने की बात कही. इनकार कर देने पर सैफ, ननकू, संदीप ने उस पर तमच्चे की बट व चाकू से हमला करने के बाद उसकी जेब में दवा के लिये रखे 13 हजार रूपये व मोबाइल छीनकर फरार हो गये.

घायल अवस्था में किशोर घर पहुंचा जहाॅ उसने अपनी आप बीती घरवालों को बताई. परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुँचे जहाॅ पुलिस ने किशोर को मेडिकल परीक्षण के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ