Fatehpur : फतेहपुर शहर के ज्वालागंज घोसियाना मोहल्ला निवासी स्वर्गीय प्रभु दयाल (Late Prabhu Dayal) की पत्नी श्यामा देवी (Shyama Devi) ने उप जिलाअधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि, लगभग 3 माह पूर्व तत्कालीन शहर के कोतवाल अनूप सिंह (Anoop Singh) ने उनके पड़ोसी रमेशचंद्र (Ramesh Chandra) से एक पत्रकार के माध्यम से रिश्वत के नाम पर मोटी रकम लेकर उसके मकान में किसी प्रशासनिक अधिकारी के आदेश के बिना मकान में ताला बंद करवा दिया था और आश्वासन देते हुए कहा था कि, 2 या 4 दिनों बाद ताला खुलवा दिया जाएगा.

पीड़ित महिला का लिखित शिकायती पत्र

तत्कालीन कोतवाल द्वारा दी गई समय सीमा जब समाप्त हो गई तो पीड़ित महिला ने पुनः थाना जाकर न्याय की फरियाद लगाई लेकिन रिश्वत की झोली भरे शहर कोतवाल ने महिला की बोली को सुनना उचित नहीं समझा और डांट फटकार कर यह कहते हुए भगा दिया कि, उपरोक्त मकान उसका नहीं है जबकि, पीड़ित महिला तत्कालीन शहर कोतवाल को अपने मकान के सारे प्रमाण दिखा रही थी, किंतु रिश्वत के आगे अंधे कोतवाल ने महिला को न्याय देने का काम नहीं किया.

इसके बाद उप जिलाधिकारी ने पीड़ित महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस को निष्पक्ष जांच करने के आदेश है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *