Fatehpur : फतेहपुर में खागा (Khaga) कोतवाली क्षेत्र में पुरइन मोड़ के समीप पुलिस ने दो युवकों को सुतली बम व गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश किया.

जानकारी के अनुसार, मझिलगांव चौकी इंचार्ज प्रवीण सिंह (Praveen Singh), पुलिस फोर्स के साथ मंगलवार सुबह गस्त कर रहे थे. पुरइन ओवरब्रिज के पास पुलिस फोर्स ने दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में खड़े देखा. सिपाहियों ने नजदीक पहुंचकर टोका तो दोनों वहाँ से भागने लगे. सिपाहियों ने दोनों को दौड़ाकर पकड़कर अपनी गिरफ्त में ले लिया.

बताते है कि, आरोपियों की पहचान अतीक अली-बजहा कुटी मजरे सातो धर्मपुर थाना असोथर तथा शौहीद अली-पचीसा मजरे खैरई थाना खागा कोतवाली के रूप में हुई है. चौकी इंचार्ज ने बताया कि, शौहीद के पास से 1.140 किग्रा गांजा बरामद हुआ है, जबकि अतीक अली के पास से दो जिंदा सुतली बम मिले हैं.
शौहीद अली इससे पहले भी गोवध के मामले में जेल जा चुका है.

चौकी इंचार्ज का कहना था कि, आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ