Fatehpur : खागा (Khaga) कोतवाली क्षेत्र के गड़ोलेपुर मजरे सुजरही गांव में रविवार देर रात जंगल में गोली लगने से घायल 30 वर्षीय प्रिया यादव (Priya Yadav) ने एलएलआर (LLR), कानपुर में दम तोड़ दिया. मामले में पति समेत दो अज्ञात पर हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज थी. जो की अब हत्या साबित हो गयी है.
गड़ोलेपुर निवासी दिलीप यादव (Dileep Yadav) रविवार देर रात पत्नी प्रिया को लेकर जंगल गया था. रात में महिला के पेट व गर्दन में दो गोलियां मार दी गई थीं. तब से वह कानपुर में भर्ती थी. कौशांबी जिले के अंबाई बुजुर्ग थाना सैनी निवासी भाई बृजराज यादव (Brijraj Yadav) ने बहनोई दिलीप यादव व दो अज्ञात के खिलाफ बहन की हत्या के प्रयास व उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था. बृजराज ने ही बहन की मौत की पुष्टि की.
कोतवाली प्रभारी आनंदप्रकाश शुक्ला (Anand Prakash Shukla) ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार किया जाएगा.
मौत से अनजान हैं बेटियां
दिवंगत की दोनों बेटियां आठ (8) वर्षीय माही (Mahi) व दो (2) वर्षीय मन्नत (Mannat) मां प्रिया यादव की मौत से अनजान हैं. दोनो बच्चियां अभी अपने घर पर ही हैं.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ