Fatehpur : फतेहपुर के अंदर अपराध और अपराधी बेलगाम होते जा रहे है. आए दिन ठगी और लूट के नए-नए मामले देखने को मिल जाते है. ठगी का एक और मामला सिकरोढी गांव से सामने आया है. जहाँ पर अपराधी बाइक सवार टप्पेबाजों ने वृद्ध महिला के लाखों के जेवर पार कर दिए. महिला ने बताया कि, घटना शनिवार की है और टप्पेबाजों ने उसे जेवर दोगुना करने का लालच दिया था. जिसकी तहरीर देने के बाद सोमवार को बिंदकी सीओ (Bindki CO) के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार, कल्यानपुर थाना क्षेत्र के सिकरोढ़ी गांव की रहने वाली मुकुंदी देवी (65) पत्नी राकेश तिवारी शनिवार को गांव से पैदल रेवाड़ी बाजार जेवरों की मरम्मत कराने जा रहीं थीं. महिला ने बताया कि, रास्ते में बाइक सवार दो युवक मिले और लिफ्ट देने के बहाने बाइक में बैठा लिया. इस बीच युवकों को जेवर होने की बात भी पता चल गई. इस पर बाइक सवारों ने जेवर दोगुने करने का झांसा देकर सारे जेवरात ले लिए और फिर महिला को बीच रास्ते में छोड़कर भाग निकले. मुकुंदी के मुताबिक, जेवरों की कीमत करीब एक लाख रुपये थी. महिला ने घटना की ठाणे में तहरीर दी. लेकिन सुनवाई न होने पर सोमवार को उसने सीओ से इसकी शिकायत की जिसके बाद सीओ के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

इंस्पेक्टर शेर सिंह राजपूत (Sher Singh Rajpoot) ने बताया कि, रिपोर्ट दर्ज कर टप्पेबाजों की तलाश की जा रही है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *