Fatehpur : फतेहपुर में खागा क्षेत्र के ब्राह्मण टोला, गदाई टोला, सराफा बाजार मोहल्ले की खराब विद्युत आपूर्ति से गुस्साए व्यापारी नगर पंचायत में व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल (Shiv Chandra Shukla) के साथ विधायक कृष्णा पासवान (Krishna Paswan) से मिले, अपनी समस्या बताते हुए उन्हें खागा विधायक को ज्ञापन सौंपा. विधायक ने अधीक्षण अभियंता (SE) को फोन पर 24 घंटे के अंदर समस्या के समाधान के लिए कहा है.
इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी समाधान न होने पर वह खुद विभाग के आफिस में ताला बंद कर धरने पर बैठ जाएंगी.
कृष्णा पासवान ने अधीक्षण अभियंता को फोन कर कहा कि, सबसे पहले 24 घंटे के अंदर लाइनमैन हलीम को विधानसभा खागा से बाहर स्थानांतरित करें, उसके विरुद्ध बहुत शिकायतें हैं. सराफा बाजार के लिए एक अलग ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर उसे चौक चौराहे पर रखवाकर आपूर्ति की व्यवस्था करें. उन्होंने जनसमस्या का निवारण न होने पर बिजली विभाग के कार्यालय में ताला बंद करके धरने पर बैठने की चेतावनी दी है.
इस मौके पर भाजपा नेता रामगोपाल सिंह, सुशील गुप्ता, विनय केसरवानी, धीरज मोदनवाल, गोलू सोनी, मनीष चौरसिया, राजन केसरवानी, हिमांशू अग्रहरि, गोविंद सोनी मौजूद रहे.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ