Fatehpur : फतेहपुर में जहानाबाद थाने के चंदीपुर गांव में खाना बनाते समय लीकेज रसोई गैस सिलिंडर से आग लग गई. आग से तीन घरों का नकदी और घरेलू सामान जलकर राख हो गया. मोहल्लेवासियों की मदद से दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लगी आग पर काबू पाया, इससे आग ज्यादा नहीं फैल पायी.
चंदीपुर गांव निवासी अवधेश कुरील (Awadhesh Kuril) की पत्नी महरनियां (Maharaniyan) सोमवार की सुबह रसोई गैस सिलिंडर में खाना बना रही थी. अचानक गैस सिलिंडर में आग लग गई. धीरे-धीरे आग की लपटें छप्पर तक पहुंच गई. बताते है कि, छप्पर व उसके नीचे रखा सामान, दो हजार रुपये नकद जल गए. बढ़ती आग ने अवधेश के भाई इंदल (Indel) व दिनेश (Dinesh) के दरवाजे के छप्परों को भी चपेट में ले लिया, इससे घरेलू सामान अनाज, कपड़े, बर्तन आदि जलकर राख हो गए.
सूचना मिलने पर मौके से पहुंची दमकल टीम ने धधक रही आग पर काबू पाया.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ