Fatehpur : फतेहपुर में खागा (Khaga) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छीमी के पास ट्रेन से गिरकर एक लगभग 50 वर्षीय अधेड़ की मौके में ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, झारखण्ड प्रान्त के जिला दुमका थाना जामा गांव चकलता निवासी परवलनिर्घा का पुत्र देबूनिर्घा, जो झारखण्ड से हिमांचल प्रदेश नौकरी करने के लिये जा रहा था.
बताते है कि, ट्रेन जब खागा कोतवाली पुरइन गांव के समीप पहुंची तभी गेट में बैठे होने के कारण झपकी आने पर अचानक चलती ट्रेन से गिर गया और उसकी मौके में ही मौत हो गयी.
सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ