Fatehpur : फतेहपुर में होली के हुड़दंग के बीच जिले में कई जगहों पर शुक्रवार और शनिवार को जमकर लाठियां और धारदार हथियार चले. जिससे कई लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी होने पर इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, गाजीपुर थाने के बड़ागांव मछरिहा में होली में कपड़ा फाड़ रंग खेलने के दौरान ओमप्रकाश लोधी (Om prakash Lodhi) और विकास सिंह (Vikas Singh) के बीच देर शाम मारपीट हो गई. जिसमे जमकर ईंट और पत्थर भी बरसे. पथराव से चार लोग जख्मी हो गए.

हुसेनगंज थाने के नौगांव में प्रधान गंगादेवी पत्नी दिनेश मिश्र ने दरवाजे पर होली मिलन समारोह में विरोध करने पर हुए पथराव व मारपीट में प्रधान पुत्र आशीष मिश्र घायल हो गए.

वहीं, थरियांव थाने के मोहम्मदपुर कला में पृथ्वीपाल, ज्ञानचंद्र, रंजीत व दूसरे पक्ष से पूर्व प्रधान मातादीन, रामदीन, मंगली, मन्ना व ओमप्रकाश कुल्हाड़ी के प्रहार से घायल हो गए.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ