Fatehpur : फतेहपुर में बिंदकी (Bindki) नगर के पैगंबरपुर मोहल्ला निवासी बृजेंद्र (Brijendra) का 16 वर्षीय पुत्र रविवार की देर शाम पैदल घर जा रहा था. ललौली रोड पर हेरा मस्जिद रोड पर दो बाइक सवार आए, बाइक सवारों ने किशोर की आंखों पर मिर्च का पाउडर झोंक दिया, इसके बाद मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. किशोर ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है.

कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव (Ravindra Shrivastava) ने बताया कि, घटना की जानकारी मिली है. मोबाइल छीनने वालों की खोजबीन की जा रही है. रास्ते में लगे सीसी (CCTV) टीवी कैमरे भी देखेकर भी बदमाशों को खोजा जा रहा हैं.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ