Fatehpur : फतेहपुर के हुसैनगंज (Hussainganj) थाना क्षेत्र में लगातार लकड़कटो की इलेक्ट्रॉनिक मशीनें (Electronic machine) जुटी हुई है. धरती के श्रंगार को मिटाने में पिछले 3 दिनों से रसूलपुर, असनी, चक पिहानी मतुवा का पुरवा, भिटौरा ,जमरावा ,मानपुर गांव में हरे नीम के पेड़ महुआ के पेड़ आम जैसे प्रतिबंधित पेड़ों की कटान जारी है.
वन विभाग के कर्मचारी व इलाकाई पुलिस की सह पर होती है अवैध कटान
सूत्र बताते हैं कि वन विभाग के कर्मचारी के द्वारा शिकायत कर्ताओं के नाम ठेकेदारों को बता दिए जाते हैं. जिससे दबंग ठेकेदार शिकायतकर्ता के घर पहुंच कर डराते धमकाते हैं. जहां सरकार पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती है वहीं वन माफिया धरती के श्रंगार को मिटाने में जुटे हुए हैं.
वन विभाग में जब कार्यवाही करने जाती हैं तो खानापूर्ति करती हैं दस पेड़ में दो पेड़ का जुर्माना कर अपना पल्ला झाड़ लेती हैं. वहीं जब वन विभाग के कर्मचारियों से जवाब माँगा जाता है तो कहते है कि जुर्माना लगाया गया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ