Fatehpur : फतेहपुर में जंगल गया एक बुजुर्ग शनिवार की देर रात तक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश परिजनों ने शुरू की, लेकिन रात भर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद रविवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव रामगंगा नहर में उतराता देखा तो मामले की जानकारी परिजनों को दी.
जानकारी के अनुसार, किशनपुर थाना क्षेत्र के सिलमी गांव निवासी यासीन हुसैन (Yaseen Husain) गांव में खेती करते थे. परिजनों ने बताया कि, रोज की तरह शनिवार देर शाम वह घर से जंगल की ओर गए थे. काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने बुजुर्ग की तलाश शुरू कर दी, लेकिन रात भर उनका कुछ पता नहीं चल सका. रविवार सुबह जंगल गए ग्रामीणों ने रामगंगा नहर में एक शव उतराता देखा तो हड़कंप मच गया.
खबर फैलते ही तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह शव को पलटा कर देखा तो शव यासीन हुसैन का था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों में शव देखकर कोहराम मच गया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ