Fatehpur : फतेहपुर में घर के बाहर खेल रही एक वर्षीय मासूम बच्ची पर कुत्तों ने हमला कर दिया, कुत्तों के हमले में बच्ची घायल हो गई. बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और कुत्तों को खदेड़ा. पिता ने बताया कि, कुत्ते ने बच्ची के आंख के पास का मांस नोचकर उसको बुरी तरह घायल कर दिया है. बच्ची का सीएचसी (CHC) गोपालगंज में इलाज चल रहा है.

यह है पूरा मामला

मलवां थाना क्षेत्र के नयापुरवा गांव के गोविंद (Govind) की एक वर्षीय पुत्री अंजलि (Anjali) घर के बाहर अकेले खेल रही थी, तभी तीन-चार कुत्ते आ गए और बच्ची पर झपट पड़े. बताते है कि, एक कुत्ते ने बच्ची के आंख के पास मांस नोच लिया, जिससे बच्ची घायल हो गई. बच्ची के शरीर में कई जगह कुत्तों के दांत व नाखून से हमला करने के निशान पाए गए है.

पिता ने बताया कि, गांव में बड़ी संख्या में अवारा कुत्ते दहशत पैदा किए हुए हैं. जिनसे बचाव का कोई उपाय नहीं किया जा रहा है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ