Mainpuri : मैनपुरी थाना कोतवाली क्षेत्र के नगला पंजाबा में रविवार की रात को जमीन के विवाद को लेकर सगे भतीजे ने अपने चाचा की फावड़ा मारकर हत्या कर दी थी. जिसका खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुये अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह (Maduvan Kumar Singh) ने बताया कि, बीते रविवार की रात्रि को मृतक ग्याप्रसाद व भतीजा डालू उर्फ अजय कुमार (Ajay Kumar) के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें डालू उर्फ अजय कुमार ने अपने चाचा ग्याप्रसाद पर फावड़े से प्रहार कर दिया, जिससे ग्याप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई थी.

इस सम्बन्ध में मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश चल रही थी जिसको सफलता मिलते हुए पुलिस ने आरोपी डालू उर्फ अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया और गहराई से पूछताछ करने पर पता चला कि, खाली पड़े खेत में प्लॉट काटने को लेकर विवाद हुआ था जिसमें आरोपी ने अपने चाचा के सिर पर फावड़े से जोरदार प्रहार किया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ