Fatehpur : फतेहपुर की बिंदकी कोतवाली के एक गांव से हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है. जहाँ पर एक युवती के मन की शादी न होने पर वह शादी के कुछ ही दिनों बाद अपने पडोसी युवक के साथ भाग गयी. मामले की जानकारी होने पर पारिवारिकजनों ने युवती की जमकर पिटाई की.

जानकारी के अनुसार, युवती की शादी कानपुर जिले के थाना चौबेपुर के एक गांव में 9 मई को हुई थी. बेमेल शादी विवाहिता को पसंद नहीं आई. इस पर वह मायके आ गई और पड़ोसी गांव के युवक से प्रेम-प्रसंग के चलते उसके साथ स्वजन को बताए बिना चित्रकूट निकल गई. दोनों ने वहां पर शादी कर ली. शनिवार को दोनों के वापस आने पर मायके पक्ष ने पकड़ लिया और बेटी को घर ले जाकर उसकी पिटाई कर दी. रविवार दोपहर घर पहुंची पुलिस विवाहिता युवती को कोतवाली ले आई. विवाहिता ने अपने माता, पिता और बहन के खिलाफ तहरीर दी है.

कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव (Ravindra Shrivastava) ने बताया कि, विवाहिता ने पड़ोसी युवक से शादी कर ली है और अपने स्वजन से जान का खतरा बताया है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ