Fatehpur : फतेहपुर में खखरेडू थाना क्षेत्र के ग्राम नगदिमपुर में सोमवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर पिता पुत्र समेत चार लोगों ने सगे भाईयों को लाठी डण्डा व धारदार हथियार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार नगदिमपुर निवासी खैरातअली (Khairat Ali) का 35 वर्षीय पुत्र मारूफ अहमद, 40 वर्षीय अय्यूब व 23 वर्षीय मतलू को गांव के ही शफकतअली पुत्र स्व0 शरीफ, मशरूफ, मकशूद व अख्तर ने आज सुबह लगभग 9 बजे घर के बाहर लाठी डण्डा व धारदार हथियार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गये.
वही, घायल थाने पहुंचे जहॉ पुलिस ने तीनों घायल भाईयों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेजा. जहॉ इलाज के दौरान मारूफ अहमद ने बताया कि वह पिछले कई वर्षो से मकान बनाकर रह रहा है. वही पड़ोसी अधियारी शफकतअली उसकी जमीन पर कब्जा करना चाह रहा है. इसी बात को लेकर कहासुनी होने के बाद उस पर और उसके भाईयों पर जानलेवा हमला हुआ है. वही पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ