Fatehpur : फतेहपुर में एक डेढ़ वर्षीय मासूम की बुधवार को पानी भरे टब में डूबने से मौत हो गयी. स्वजन बच्चे को लेकर आनन फानन सीएचसी (CHC) पहुँचे. जहाँ पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटन से परिवार में मातम का माहौल बन गया.

जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुरघोष थाने के बोधी का पुरवा गांव निवासी बलराज पासवान (Balraj Paswan) का डेढ़ वर्षीय बेटा अरुण (Arun) अपनी माँ रीना देवी (Reena Devi) के साथ ननिहाल सूरजबली (Suraj Bali) के पास आया था. बताते है कि, बुधवार की देर शाम सभी पारिवारिक लोग अपने रोजमर्रा के कामों में लगे हुए थे तभी मासू खेलते हुए पानी भरे टब के पास जा पहुंचा. पानी से खेलते-खेलते वह पानी भरे टब के अंदर चला गया और घरवालों को इसकी खबर भी नहीं हुयी.

काफी समय बाद जब बच्चा कही दिखाई नहीं दिया तो माँ बच्चे को ढूंढने में जुट गयी. अचानक उसने पानी भरे तब के बाहर बच्चे के लटकते हुए पैर देखे तो उसके होश उड़ गए. आनन फानन में परिजन बच्चे को लेकर सीएचसी पहुंचे. जहाँ पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. हादसे से बच्चे की माँ घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल रहा.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *