Fatehpur : फतेहपुर में मलवा थाना क्षेत्र के कोराई-बांदा बाईपास के नजदीक ही मंगलवार की शाम एक बाग में घुसकर कुछ लोगों ने बाउंड्री और वहां लगे टीन शेड को गिरा दिया. आरोप है कि, मशीन से हरे पेड़ भी काटे गए. वहाँ मौजूद महिला ने इसका विरोध किया तो उसकी भी पिटाई की गई. महिला की शिकायत पर तीन नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
जानकरी के अनुसार, कोराई गांव निवासी सुमित्रा (Sumitra) पत्नी शिवबाबू (Shivbabu) ने पुलिस को बताया कि, मंगलवार की शाम सात बजे वह अपनी पुश्तैनी जमीन जो कोराई बांदा बाईपास पर है, पर मौजूद थी. तभी, वहां पर वृंदावन निवासी रावतपुर कानपुर नगर, सुनील (Sunil) उर्फ उल्ला निवासी तांबेश्वर मंदिर के पास फतेहपुर, संजय पांडेय (Sanjay Pandey) निवासी फतेहपुर अपने 15 साथियों के साथ वहां आए और बाउंड्री को गिराते हुए मशीन से 4 नींबू, 7 आम, अमरूद के 5, यूके लिप्टस के 30, जामुन के 4, नीम के 5 हरे पेड़ काटकर गिरा दिए और यहां लगे नल व टीन शेड को भी तोड़ दिया. दबंगई का विरोध करने पर उसे लाठी-डंडे से पीटा. बीच-बचाव करने पहुंचे पति शिवबाबू से भी मारपीट कर घायल कर दिया.
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ