Fatehpur : फतेहपुर में भूमि विवाद के चलते मारपीट के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है. किशुनपुर थाना क्षेत्र के जालंधरपुर से भी एक ऐसा ही भूमि विवाद का मामला सामने आया है. जिसमे गांव के रहने वाले सूरजबली निषाद (Sooraj Bli Nishad) और शिवदयाल निषाद (Shiv Dayal Nishad) के बीच भूमि बंटवारे का विवाद चला आ रहा है. इससे पहले भी दोनों पक्ष के बीच झगड़ा हो चुका है. बीती रात दोनों पक्ष दोबारा लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर आ गए.

जानकारी के अनुसार, मारपीट में शिवदयाल, रामदयाल, सूरजबली व इनकी पत्नी गंगोत्री देवी (Gangotri Devi) घायल हो गईं. मोहल्ले वालों ने बीच-बचाव करते हुए झगड़ा शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने घायलों को सीएचसी (CHC) पहुंचाया. यहां से शिवदयाल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

एसओ (SO Ashutosh Singh) आशुतोष सिंह का कहना था कि, घायल शिवदयाल की तहरीर पर मारपीट व जानलेवा धमकी तथा दूसरे पक्ष से सूरजबली की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ