Fatehpur : फतेहपुर जनपद में पुलिस अधीक्षक (SP) के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान की कड़ी में रविवार को थरियांव थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है.

पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत फरार चल रहे अभियुक्त को थाना क्षेत्र देहुली गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया है. ब्बता दें थाना पुलिस को मुखबिर से गैंगस्टर (अपराध) में शातिर अभियुक्त (भागा हुआ) को देहुली गांव के पास खड़ा होने की सूचना मिली.

जिसके बाद कोतवाली प्रभारी अमर सिंह रघुवंसी (Amar Singh Raghvanshi) ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर गैंगस्टर को धर दबोचा. बताते है कि, गिरफ्तार गैंगस्टर अभियुक्त शिवकुमार (Shiv Kumar) पुत्र किशुनपाल (Kishunpal) निवासी कोडरपुर थाना थरियांव का रहने वाला है.

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि, आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ