Fatehpur : फतेहपुर में मंदिरों में देव आराधना के लिए लगाए गए घंटों की चोरी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछने पर आरोपितों ने अपना जुर्म भी स्वीकार किया हैं.

मलवां (Malva) थाना क्षेत्र के धारूपुर (Dharoopur) गांव के नहर के पास दो युवक वाहन का इंतजार कर रहे थे, तभी सहिली चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह (Rajendra Singh) टीम के साथ पहुंचे और घेराबंदी करके दोनों युवकों को पकड़ा और बोरी को कब्जे में ले लिया. बोरी खोलने पर उसके अंदर पीली धातु के घंटे बरमाद हुए.

थानाध्यक्ष अरविद सिंह (Arvind Singh) ने बताया कि, एक सप्ताह पहले धारूपुर गांव के सिद्धेश्वर मंदिर (Siddheshwar mandir) से घंटे चोरी हो गए थे. पकड़े गए शातिरों में गाजीपुर थाने के सामियाना गांव निवासी कल्लू रैदास (Kallu Raidas), अरविद रैदास (Arvind Raidas) हैं. इनके कब्जे से छह किग्रा वजन के छोटे बड़े घंटे बरामद किए गए हैं.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ