Fatehpur : फतेहपुर में प्रयागराज-कानपुर हाइवे पर रविवार की दोपहर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई वहीं, सात लोग घायल हो गए है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है.
जानकारी के अनुसार, थरियांव थाने के मलवां गांव निवासी अनिल कुमार के घर में कथा का आयोजन था. कानपुर कंपनी बाग निवासी दीपक की 35 वर्षीय पत्नी लवली, उनकी बहन सोनी, बेटे अतुल, भतीजे अमन के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. लवली अपने मायके हुसैनगंज थाने के सकूलपुर गांव से परिवार के साथ गई थी. रिश्तेदारों को ई-रिक्शा से अनिल कुमार सकूलपुर कथा के बाद छोड़ने जा रहे थे. तभी, थरियांव के बड़े पुल के पास बाइक की टक्कर से अनियंत्रित होकर रिक्शा पलट गया. हादसे में ई-रिक्शा सवार लवली दबकर मौत हो गई, जबकि चालक समेत अन्य लोग घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि, बाइक सवार कानपुर नगर के घाटमपुर निवासी राहुल और उसका छोेटा भाई आयुष भी घायल हो गए है. बाइक सवार अपनी ससुराल थरियांव थाने के सनगांव से कानपुर जा रहा था.
प्रभारी निरीक्षक एपी सिंह (AP Singh) ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ