Fatehpur : फतेहपुर के धाता क्षेत्र में सोमवार दोपहर तब हड़कंप मच गया जब धाता-देवरी मार्ग पर राहगीरों ने एक वृद्धा का सड़क किनारे शव पड़ा देखा. लोगों ने पुलिस को बताया कि, वृद्धा बीते तीन दिनों से आस-पास के गांवों में घूमती रहती थीं.
जानकारी के अनुसार, खाड़ेपुर थाना मोहब्बतपुर पइंसा जनपद कौशांबी गांव से आए पति शुकरू ने पत्नी 70 वर्षीय रुक्मिणी देवी के रूप में शव की शिनाख्त की. पति ने बताया कि, पत्नी की मानसिक हालत बीते दो वर्षों से ठीक नहीं थी. बिना बताए ही वह तीन दिन पहले घर से कहीं चली गईं. आस-पास के गांवों में खोजबीन की गई, लेकिन वृद्धा का पता नहीं चला. इस पर स्थानीय थाने में सूचना दी गई थी.
एसओ धाता आशुतोष सिंह (SO Dhata Ashutosh Singh) ने बताया वृद्धा के शरीर में किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं थे. मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही पता चल सकेगा.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ