Fatehpur : फतेहपुर में डेबिट कार्ड (Debit Card) बदलकर शातिरों ने किसान के खाते से 63 हजार रुपये पार कर दिए. मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर शातिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

जानकारी के अनुसार, गाजीपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी शिव सिंह (Shiv Singh) ने बताया कि, बीते साल 28 अक्तूबर को वह हसवा कस्बा स्थित एसबीआई एटीएम बूथ (SBI ATM booth) पर रुपये निकालने पहुंचा था. इसी दौरान बूथ पर मौजूद एक युवक ने धोखाधड़ी कर उसका कार्ड बदल दिया. कुछ देर बाद खाते से कई बार में 63 हजार 588 रुपये निकाल लिए गए. इसकी शिकायत थाने से लेकर एसपी (SP) तक से की गयी, लेकिन जब मामले में कोई कार्रवाई नही हुयी तो पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली.

प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह रघुवंशी (Amar Singh Raghuvanshi) ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ