Fatehpur : फतेहपुर के हथगाम (Hathagam) थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर पिता के पास नलकूप पर पहुंची एक पांच वर्षीय बच्ची को एक किशोर ने दबोच लिया. आरोप है कि, किशोर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान बच्ची की मां वहां पर आ गई तो किशोर वहां से भाग निकला. पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शाम को घटनास्थल का निरीक्षण किया.
हथगाम थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने रविवार दोपहर बाद थाने पहुंचकर तहरीर दी. व्यक्ति ने बताया कि, गांव के दक्षिण में उसका नलकूप लगा हुआ है. रविवार सुबह करीब 11 बजे उसकी पांच वर्षीय बेटी नलकूप पर आई थी. तभी गांव का एक चौदह वर्षीय लड़का पीछे से आ गया. उसने बेटी के साथ दुष्कर्म किया. घटना के दौरान ही बच्ची की माँ वहां पहुंची तो लड़का वहां से भाग निकला. जिसके बाद बच्ची ने घटना की जानकारी दी है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एसओ (SO) हथगाम अश्विनी सिंह (Ashwini Singh) ने बताया कि, घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. इसकी गंभीरता से जांच हो रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ