Fatehpur : फतेहपुर जनपद के अन्तर्गत मंगलवार की दोपहर धागा फैक्ट्री की सुरंग में गैर रिसाव के कारण अचानक विस्फोट हो जाने से चार मजदूर बुरी तरह झुलस गये. जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया. जिसमें तीन की हालत चिंता जनक देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया, जबकि एक को इलाज के बाद वापस भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जनपद के अन्तर्गत आज दोपहर धागा फैक्ट्री के सुरंग में गैस रिसाव के चलते अचानक विस्फोट हो गया, जिसमें काम कर रहे गुड्डू पुत्र महावीर 40, संजीव मिश्रा पुत्र हरी शंकर मिश्रा 27, राजेन्द्र पुत्र गंगाराम 40 व पल्लू पुत्र लल्लू 27 झुलस गये. हादसे के बाद फैक्ट्री में हड़कम्प मच गया.

वहीं, घटना की सूचना पाते ही तत्काल मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी झुलसों को तत्काल उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने गुड्डू, संजीव व राजेन्द्र की हालत चिंताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया. उधर, झुलसे मजदूरों के साथ में आये फैक्ट्री के कर्मचारियों से जब घटना की जानकारी लेनी चाहा तो कुछ भी बताने इन्कार करते हुये मौका देखकर भाग खड़े हुये.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ