Fatehpur : फतेहपुर में पीएसी (PAC) यानि प्रांतीय सशस्त्र बल के साथ मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने शहर क्षेत्र के कबाड़ी मार्केट में कुछ कबाड़ कारोबारियों के यहां छापेमारी की जिससे क्षेत्र में खलबली मची रही.

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने एक कारोबारी के घर से चोरी के मोबाइल टावर की सामग्री व कबाड़ बरामद कर तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठा लिया है, लेकिन पुलिस कुछ भी बताने में अनभिज्ञता जता रही है.

शहर कोतवाल अमित कुमार मिश्र (Amit Kumar Mishra) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शाम को छापेमारी की. बताते हैं कि, चोरी की बाइक व रेलवे का सामान चोरी कर कुछ कारोबारी उसे रातों रात कटवाकर बेंच देते हैं. इसी तरह गत वर्ष आरपीएफ (RPF) रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स व गाजीपुर पुलिस ने भी छापेमारी की थी.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कई कबाड़ियों से पूछताछ की जबकि कुछ कबाड़ी पुलिस को देखकर भाग निकले. शहर कोतवाल अमित कुमार मिश्र ने बताया कि, कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया गया है लेकिन, कुछ सामान जो बरामद हुआ उससे अनजान बने रहे.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ