Fatehpur : फतेहपुर में मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम अलियाबाद में आलू बिनने आये चचेरे भाई एचटी लाइन (HT Line) की चपेट में आ गये. जिसमें 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी जबकि 18 वर्षीय भाई बुरी तरह झुलस गया. जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहॉ से उसे कानपुर (Kanpur) के लिये रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, कल्यानपुर थाना क्षेत्र के इटरौरा गांव निवासी सर्वेश का पुत्र दीपक अपने बड़े भाई सुशील पुत्र बाबू के साथ मलवा थाने के अलियाबाद आलू बिनने आये थे तभी विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते टूट कर नीचे पड़े एचटी लाइन की चपेट में आ गये. जिससे दीपक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सुशील बुरी तरह झुलस गया.

आनन-फानन में झुलसे युवक को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया. जहॉ उसकी हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया. उधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.