Fatehpur : फतेहपुर में हथगाम थाने के गौरा गांव स्थित जंगल में आधी रात को स्वाट व पुलिस की संयुक्त टीम से गो हत्या करने जा रहे हिस्ट्रीशीटर से मुठभेड़ हो गई. पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया, जबकि उसका सगा भाई चकमा देकर मौके से फरार हो गया. टीम ने घायल को जिला अस्पताल भेजकर मौके से पेड़ में बंधी जिंदा गाय, कटने के औजार बरामद किए है.

जानकारी के अनुसार, पट्टीशाह निवासी हिस्ट्रीशीटर रिजवान (Rizwan) अपने सगे भाई फैयाज (Faiyaz) के साथ गौरा के जंगल में एक गाय को काटने के लिए पेड़ में बांधे हुए थे. मध्यरात्रि थाना पुलिस व स्वाट द्वितीय की टीम ने छापेमारी की. पुलिस के आने की आहट पाकर दोनो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. बताते है कि, पुलिस के जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर रिजवान गोली लगने से जख्मी हो गया.

एएसपी राजेश कुमार ( Rajesh Kumar) ने बताया कि, घायल रिजवान पर गोकशी समेत 29 मुकदमें दर्ज हैं. जो थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसे अस्पताल भेजकर इसके भाई की तलाश कराई जा रही है. जिसके विरुद्ध कोर्ट ने गैर जमानती वारंट भी जारी कर रखा था.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *