Fatehpur : थरियांव थाना क्षेत्र के हाईवे पर धर्मदासपुर (Dharmadaspur) गांव के सामने शुक्रवार रात मटर से लदा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक किसान की दबकर मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. टेंपो में लदी मटर सड़क पर फैलने से हादसे के बाद यातायात बाधित रहा. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात बहाल कराया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर शव को मार्च्युरी हाउस में रखवाया गया है.
यह है पूरा मामला
थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर मजरे सनगांव निवासी किसान सुघर सिंह यादव (Sughar Singh Yadav) नथनपुर गांव निवासी श्यामलाल लोधी (Shyamlal Lodhi) के साथ टेंपो से मटर लादकर खागा मंडी जा रहे थे. धर्मदासपुर गांव के सामने एक्सल टूटने से टेंपो बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया. हादसा देखकर आस-पास के लोग दौड़ पड़े.
टेंपो में फंसे श्यामलाल व सुघर सिंह को बड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया. हादसे की सूचना पर मृतक की पत्नी विद्या देवी, बेटा संदीप व बेटी रिया मौके पर पहुंचे.
प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह रघुवंशी (Amar Singh Raghuvanshi) ने बताया कि टेंपो छोड़कर चालक भाग निकला है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ