Fatehpur : फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर शाम दौरे पर निकली राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने नौबस्ता पुलिस चौकी के पास पीली मिट्टी का अवैध खनन कर रही जेसीबी (JCB) व डंपर (Dumper) को सीज कर दिया. बता दें कि, नौबस्ता घाट से गंगा का पुरवा की ओर जाते समय रोड किनारे अवैध खनन किया जा रहा था. जेसीबी द्वारा डंपर में मिट्टी खनन कर लोड की जा रही थी. जब संयुक्त टीम ने उनसे कागज दिखने को कहा तो जेसीबी चालक द्वारा मौके पर खनन सम्बन्धित कोई कागजात नहीं दिखा सके. जिस पर अवैध खनन कर रही जेसीबी व डंपर को सीज (Siege) कर दिया गया.

नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार (Siddhant Kumar) ने जेसीबी व डंपर चौकी प्रभारी ब्रजेश सिंह (Brijesh Singh) के हवाले कर दिया.
तहसीलदार इवेन्द्र कुमार (Evendra Kumar) ने बताया कि, नायब तहसीलदार मौके पर गए थे. जेसीबी व डम्फर को सीज कर दिया गया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ