Fatehpur : फतेहपुर में अपराधियों के खिलाफ काफी समय से धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत एक बार फिर पुलिस के हाथ सफलता लगी है. बता दें कि, पिछले काफी समय से फरार 20 हजार रुपये के इनामिया बदमाश को पुलिस ने गुरुवार की रात गश्त के दौरान दौड़ाकर पकड़ लिया. आरोपित के पास से सुतली बम और तमंचा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की रात वर्मा तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा. पूछताछ में उसने अपनी पहचान थरियांव थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी मोहम्मद माज उर्फ रिजवान सरकार के रूप में बताई. पुलिस ने बताया कि, माज पर 20 हजार का इनाम था. स्वाट द्वितीय प्रभारी विन्ध्यवासिनी तिवारी ने बताया कि, कुछ दिन पूर्व ज्ञानवापी मामले में मो. माज उर्फ रिजवान सरकार ने फेसबुक आइडी बनाकर इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी. जिस कारण से इसके विरुद्ध इनाम घोषित किया गया था. तलाशी में उसके पास से चार सुतली बम, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.
पुलिस ने आईटी एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट भेज दिया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ