Fatehpur : फतेहपुर में गाजीपुर थाना क्षेत्र के औगासी घाट के समीप सोमवार की दोपहर प्राइवेट बस बैक करते समय 55 वर्षीय बस परिचालक की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, किशनपुर थाना क्षेत्र के अंजना भैरवा गांव निवासी बाबूलाल पाल का पुत्र धनराज प्राइवेट बस परिचालक था और बऊवा सिंह बस मालिक के यहां परिचालक का काम करता था. बताते हैं कि, सोमवार की दोपहर लगभग दो बजे औगासी घाट के पास बस बैक करवाते समय अचानक वह बस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया. उधर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ