Fatehpur : फतेहपुर में छिवलहा कस्बा स्थित इंडियन बैंक शाखा (Indian Bank Branch) के बाहर वृद्ध खाताधारक की मौत हो गई. घटना के बाद से काफी देर तक बैंक के अंदर-बाहर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

हथगाम थाना क्षेत्र के कसरांव गांव निवासी 75 वर्षीय भरत शर्मा का इंडियन बैंक छिवलहा में फिक्स डिपाजिट (Fix Deposit) था. वह बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे. मंगलवार सुबह 11 बजे भतीजा रूपेश शर्मा व रूपेश की मां शोभा शर्मा उन्हें लिवाकर बैंक शाखा आए थे. फिक्स डिपाजिट का पैसा बचत खाते में ट्रांसफर कराने के बाद वृद्ध खाता धारक ने 20 हजार रुपये निकाले, जैसे ही वह नकदी निकालने के बाद बैंक शाखा के बाहर निकले तो अचानक जमीन में गिर पड़े. खाताधारक की मौके पर ही कुछ देर बाद मौत हो गई.

शाखा प्रबंधक ने प्रशांत मौर्य (Prashant Maury) ने बताया कि, दिवंगत वृद्ध का फिक्स डिपाजिट था. बचत खाते में धनराशि ट्रांसफर कराने के बाद उन्होंने 20 हजार रुपये निकाले थे. जिसके बाद बाहर उनकी मौत हो गई.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ