Fatehpur : फतेहपुर में असोथर और हथगाम थाने की पुलिस ने 21 शातिरों के खिलाफ मिनी गुंडाएक्ट की कार्रवाई की है.

जानकारी के अनुसार, असोथर थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह (Deen Dayal Singh) ने पट्टू उर्फ सूरज कुसुम्भी, बाबू पटैतापुर मजरे सेमरी, अजय रैदास पटैतापुर, बच्छराज रिठवां, नीरज, झूरी, सूबेदार का पुरवा, टेस्सा रिठवां, कामता दलीपुर मजरे कौंडर, पतराखन जानिकपुर, सूरिजपाल, जितेंद्र, राजेंद्र बौंडर, शिरोमन व मुन्ना प्रताप का डेरा समेत 15 पर मिनी गुंडाएक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है.

हथगाम थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह (Ashwini Kumar Singh) ने रामसेवक पासवान, दीपक कुमार पासवान, राकेश कुमार सोनी, रोहित पासवान, राजकरन पर मिनी गुंडाएक्ट की कार्रवाई की है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ