Fatehpur : फतेहपुर में खजुहा-अमौली मार्ग के गोड़इनपुर गांव में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से निर्माणाधीन मकान को प्रशासन ने बुलडोजर (बैकहो लोडर) से ढ़हा दिया. जिले में प्रशासन की इस कार्रवाई से जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों में खलबली मची रही.

जानकारी के अनुसार, चांदपुर थाने के गोडइनपुर गांव निवासी प्रेम प्रकाश विश्वकर्मा सड़क के किनापड़ी ग्राम समाज की जमीन में मकान का निर्माण करा रहे थे. बताते है कि, लेखपाल सुनील (Sunil) के रोके जाने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं रुका. इस पर लेखपाल ने तहसीलदार को रिपोर्ट दी. तहसीलदार ने अवैध निर्माण को तत्काल रोकने के लिए नोटिस दी.

इसके बाद भी निर्माण न रोकने पर बुधवार को तहसीलदार शशि भूषण मिश्रा (Shashi Bhushan Mishra) व राजस्व टीम व पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माणाधीन मकान को ढहा दिया.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ