Fatehpur : फतेहपुर में बिन्दकी (Bindki) कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गस्त के दौरान पुलिस ने शराब के साथ युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है. जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक सुमित देव पाण्डेय (Sumit Dev Pandey) अपने हमराह सिपाहियों के साथ गस्त कर रहे थे.
तभी मुखबिर की सूचना पर छोटू (Chotu) पुत्र लक्खी (Lakkhi) निवासी पुरानी बिन्दकी को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से 40 लीटर शराब बरामद करते हुये उसके विरूद्ध 60 एक्ट आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये न्यायालय भेजा है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ