Fatehpur : फतेहपुर में किशनपुर थाना क्षेत्र के मड़ौली और सरौली गांव में आग लगने से कुल चार घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई. मड़ौली में आग से एक घर तो सरौली गांव में बरात की आतिशबाजी से लगी आग के कारण तीन भाइयों के घरों में भी हजारों का नुकसान हुआ है.
मड़ौली गांव निवासी धर्मपाल विश्वकर्मा (Dharma Pal Vishwakarma) के घर में गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे अचानक आग लग गई, इससे घर में रखी एक बाइक के साथ ही उपयोग की चीजें जल गई. बताते है कि, घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. घटना की जानकारी पर ग्रामीणों ने आग बुझाई.
सूचना पर लेखपाल मौके पर पहुंचे और नुकसान का अनुमान लगाया, इसी तरह सरौली गांव में बुधवार की रात बारात आई हुई थी. आतिशबाजी के दौरान पटाखे की चिंगारी गांव के निवासी प्रकाश के घर के बाहर छप्पर पर जा गिरी, जिससे आग लग गई. इससे पहले की गांव के लोग आग बुझाते, लपटें प्रकाश के दो भाइयों के घर भी पहुंच गई और उनकी गृहस्थी का सामान जल गया. ग्रामीणों ने किसी तरह से आग बुझाई.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ