Fatehpur : फतेहपुर में चोरी की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है. डीएम (DM) आवास के सामने संचालित कैंटीन (Canteen) को गुरुवार की रात चोरों ने निशाना बनाया. चोर कैंटीन में नकब लगाकर हजारों रुपए का कीमती सामान उठा ले गए. सुबह घटना की जानकारी के बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी है.
शहर के वीआईपी रोड (VIP Road) स्थित डीएम आवास के सामने दो कैंटीन हैं. यहां के दुकानदार विक्रम मौर्या ने बताया कि, गुरुवार की रात चोरों ने नकब लगाकर एक कॉफी मशीन, पेटीज मशीन, दो गैस सिलेंडर, पान मसाला, सहित कुल 40 हजार का कीमती सामान चोरी कर ले गए.
दुकानदार ने बताया कि, कैंटीन में तीसरी बार चोरी हुई है. डीएम आवास के सामने की गली में अंधेरा रहने के कारण चोर इसका फायदा उठाते हैं. पार्क में भी चौकीदार की व्यवस्था न होने के कारण इस तरह की परेशानी हो रही है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ